Hindi / हिंदी

जब सेक्स से संबंधित सहमति की बात होती है तो वयस्क इसके ख़तरों पर ज़ोर देते हैं। यह स्वाभाविक ही है क्योंकि हम अपने बच्चों की सुरक्षा करना चाहते हैं और जब हम छोटे थे तो हम में से अनेकों इसी तरह पले-बढ़े थे। लेकिन सहमति के बारे में चर्चा सदैव सबसे ख़राब घटनाओं के बारे में नहीं होनी चाहिए। आप इसकी शुरुआत इस बारे में स्वयं शिक्षित हो कर तथा अपने अन्य विश्वासपात्र वयस्कों, जैसे कि अपने परिवार या मित्रों के साथ चर्चा करके कर सकते हैं।

इससे पहले कि हम सहमति के बारे में बात करें, हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि सहमति क्या होती है।

सेक्स से संबंधित सहमति का संबंध सेक्स की गतिविधियों से है, जैसे:

  • संभोग
  • सेक्स के आशय से किसी का स्पर्श करना
  • सेक्स संबंधी चित्रों को साझा करना
  • ऑनलाइन यौन गतिविधियों में भाग लेना।

सेक्स से संबंधित सहमति लोगों द्वारा परस्पर सेक्स की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्वच्छंद, स्वैच्छिक और सोच-समझ कर दी गई सहमति है। यह महत्त्वपूर्ण है कि वयस्क लोग अपने बच्चों की आयु के अनुरूप उनसे उनके शरीर पर उनकी स्वायत्तता, सुरक्षा, तथा किसी द्वारा ‘न’ कहे जाने और उसे स्वीकारने के बारे में छोटी आयु में ही बातचीत करें ताकि उन्हें यह समझने में सहायता मिले कि सेक्स से संबंधित सहमति क्या होती है और वह महत्त्वपूर्ण क्यों है।

अपनी भाषा में अनुवादित अनेक प्रकार के संसाधनों को देखें; वीडियो, सोशल टाइलें और बातचीत करने संबंधी मार्गदर्शिकाएँ डाउनलोड करें, ताकि आप यह जान सकें कि कम आयु के लोगों से उनकी आयु के अनुरूप सेक्स संबंधी सहमति के बारे में चर्चा कैसे करें। सेक्स, डेटिंग और आपसी संबंधों के बारे में स्पष्ट चर्चा से उन्हें शारीरिक-मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहने में सहायता मिलेगी और वे यौन गतिविधियों में तब तक भाग नहीं लेंगे जब तक वे इसके लिए तैयार नहीं हैं।

Selecting a filter below will automatically refresh this page